गरीब परिवार का आशियाना जल के खाक

गरीब परिवार का आशियाना जल के खाक

गरीब परिवार का आशियाना आग में खाक

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर रेवाड़ी गांव में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग ने गरीब परिवार का पूरा आशियाना छीन लिया। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते अशोक निषाद के मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय परिवार खेतों में काम कर रहा था। घर से धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़े और खेत में काम कर रहे परिवार को सूचना दी। जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, तब तक पूरा घर धू-धूकर जल रहा था। बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने अपने निजी समरसेबल से घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरत का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद पीड़ित परिवार बदहवास हालत में रोता-बिलखता दिखाई दिया।