खिले किसानों के चेहरे राठ क्षेत्र में 30 साल बाद खेतों तक पहुंचा पानी, मुख्यमंत्री योगी और सिंचाई मंत्री का जताया आभार

खिले किसानों के चेहरे राठ क्षेत्र में 30 साल बाद खेतों तक पहुंचा पानी, मुख्यमंत्री योगी और सिंचाई मंत्री का जताया आभार

निष्पक्ष जन अवलोकन ब्यूरो अनिल खटीक हमीरपुर | जनपद के राठ क्षेत्र के किसानों के लिए खुशियों की एक नई लहर आई है। पिछले 30 वर्षों से उपेक्षित और पटी पड़ी नंदना और करौंदी माइनर में आखिरकार पानी पहुंच गया है। सपरार प्रखण्ड झांसी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन नहरों के जीर्णोद्धार से क्षेत्र के हजारों किसानों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है राठ रजवा नहर से जुड़ी ये माइनरें पिछले तीन दशकों से बदहाल स्थिति में थीं, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान दृगसिंह, जितेन्द्र बबलू, प्रहलाद, राजेन्द्र और रघुवीर ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया। अधिकारियों के निर्देश पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया और देखते ही देखते 8 माइनरों का पुनर्स्थापना कार्य पूर्ण कर लिया गया इस पुनर्स्थापना कार्य के तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए जूनियर इंजीनियर पंकज सिद्धार्थ ने बताया "ये नहरें सपरार प्रखण्ड झांसी के चतुर्थ उपखण्ड के अंतर्गत आती हैं, जो पिछले 30 वर्षों से 'मिस मार्क' (अभिलेखों/धरातल पर निष्क्रिय) पड़ी हुई थीं। विभाग द्वारा विशेष परियोजना बनाकर लगभग 28 किलोमीटर लंबी इन 8 माइनरों को पुनर्जीवित किया गया है। अब टेल तक पानी पहुंचने से लगभग 1306 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। खेतों में पानी पहुंचता देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। स्थानीय किसानों ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री का हृदय से धन्यवाद किया है। किसानों का कहना है कि समय पर पानी मिलने से अब उनकी पैदावार बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |