केंद्र सरकार द्वारा लाए गए फाइनेंसियल बिल 2025 के विरोध प्रदर्शन में एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए फाइनेंसियल बिल 2025 के विरोध  प्रदर्शन में एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार 

ललितपुर।

                 सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए फाइनेंशियल बिल-2025 के विरोध में, दिनांक 22/04/2025 को कंपनी बाग ललितपुर में विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष- राजेंद्र सिंह बुंदेला एवं जिला मंत्री -सत्येंद्र कुमार सिंघई एवं इकाई मंत्री-शिव लखन भारती एवं सभी विभागों के पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.के.सिंह, उ.प्र.प्रा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष-राजेश लिटौरिया, जिला मंत्री -अरुण गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष-संतोष कुमार रजक, ब्लॉक विरधा के अध्यक्ष-आलोक श्रीवास्तव, मंत्री-अनूप सैनी, ब्लॉक जखौरा की अध्यक्षा-अनीता कुशवाहा, मंत्री-आलोक गोस्वामी, ब्लॉक मड़ावरा अध्यक्ष-सरमन लाल, ब्लॉक मंत्री-नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष- प्रकाश साहू, तहसील प्रभारी- बालेन्द्र सिंह, विनोद कुमार कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, रामजीवन यादव, ब्लॉक बार मंत्री-दिलीप, ब्लॉक महरौनी अध्यक्ष- राजेश जैन, मंत्री-संजीव पटैरिया, कोषाध्यक्ष-राजीव लिटौरिया, पवन स्वरुप पटैरिया, नूर मुहम्मद खान, संतोष शुक्ला, बृजेश नायक, ब्लॉक तालबेहट अध्यक्ष-अनूप बुंदेला, मंत्री-रमेश चौहान एवं कल्यान कुशवाहा, कैलाश जोशी, जसरथ प्रसाद, प्रीति विश्वकर्मा, संघटन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अर्चना तिवारी आदि सैकड़ों की भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहते हुए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए फाइनेंशियल बिल 2025 का भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए गए और विरोध प्रदर्शन के अंत में सदर एसडीएम चन्द्रभूषण धरना स्थल पर पहुंचे और सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंसनर्स से बिल के विरोध के संबंध में एसडीएम चंद्रभूषण को ज्ञापन दिया जिसमे शिक्षक वक्ताओं ने फाइनेंशियल बिल-2025 की घोर निंदा करते हुए, सरकार को दमनकारी बताते हुए तीखे प्रहार किए।