किसान अपनी जमीन का मृदा परीक्षण करावें और मोटा अनाज की फसल तैयार कर अधिक मुनाफा कमायें

किसान अपनी जमीन का मृदा परीक्षण करावें और मोटा अनाज की फसल तैयार कर अधिक मुनाफा कमायें

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। किसान भाई जमींन का मृदा परीक्षण अवस्य करावें ताकि मृदा परीक्षण से जमीन को कैसे स्वस्थ्य रखा जा सके। यह बात ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कृषक गोष्ठी एंव बीज किट वितरण समारोह में विचार व्यक्त करते हुए डी डी धीरेन्द्र सिंह ने कही उन्होंने कहा कि खेतों का मृदा परीक्षण करावें और कम से कम रासायनिक खादों का प्रयोग करें।यह रासायनिक खाद हमारे शरीर को अनेकों बीमारियों से ग्रसित करती हैं। कृर्षि विभाग के कैलाश नाथ पाण्डेय ने किसानों को बताया कि मक्का की खेती करें मेंथा की फसल से अधिक लाभ प्रदान करेगी।एक बीघे में दस कुन्तल करीब मक्का की पैदावार होगी।जो मेंथा की फसल से अधिक लाभ देगी। डाॅ वीरेन्द्र यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मक्का की फसल 90 दिनों में चार पानी और पांच हजार की लागत में तैयार हो जायेगी जो मेंथा की लागत और मूल्य से अधिक होगी। प्राविधिक सहायक कृषि विभाग दीक्षा मिश्रा ने मोटे अनाजों की खेती ज्वार लहडरा बाजडा रागी सांवा अरहर इत्यादि फसलों की बुआई करके खेती से अधिक लाभ कमायें रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करें।और स्वस्थ्य संतुलित आहार लें। बी टी एम राम प्रकाश सिंह के संचालन में हुई गोष्ठी में कौशल कुमार, राहुल वर्मा नीरज कुमार आदि ने किसानों को सम्बोधित किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा व खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने किसानों से अपील किया है कि जमीनों का मृदा परीक्षण करावें और कम रासायनिक खादों का प्रयोग करें।घुरई कम्पोस्ट खाद का अधिक प्रयोग करें तथा अपने व परिवार के खाने भरके मोटे अनाजों को पैदा करें।इस मौके पर रामचन्द्र रावत, जसवन्त यादव, केदार वर्मा, कुलदीप वर्मा राजेश कुमार,रवि रावत, तेजभान सिंह वर्मा रामहेत रावत,चतुरी प्रसाद सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।250 किसानों को बीज के किटस वितरित किया गया।