ऐरायाँ ब्लॉक के कर्मचारियों की मिली भगत से खुलेआम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही तौरा की नाली निर्माण
ऐरायाँ ब्लॉक के कर्मचारियों की मिली भगत से खुलेआम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही तौरा की नाली निर्माण
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर।
खागा तहसील अन्तर्गत ऐरायाँ विकास खंड के ग्राम पंचायत तौरा गाँव में प्राइमर पाठशाला के मुख्य मार्ग में लगभग 200 मीटर अधूरी नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें जिम्मेदारों द्वारा पटशेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका विरोध ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से जाहिर करते हुए कहा कि आठ तसले बालू और एक तसले सीमेंट के मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। जो कि यह साफ तौर पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है परन्तु जिम्मेदार अधिकारी एंव कर्मचारी आंख बंद करके बैठें हुए हैं। आखिर जब शासन से पैसों का भुगतान एक नंबर का होता है तो धरातल में काम चार नंबर का क्यों कराया जा रहा है, क्या ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों की नज़र इस घटिया समाग्री के निर्माण कार्य में नहीं पड़ती या फिर उनकी ही मिली भगत से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जब मामले की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव ज्ञानहरि ने से फोनिक वार्ता की गई तो श्री ने कहा मौके पर जाकर देखा खराब ईंटो का प्रयोग किया जा रहा था, जिसको मेरे द्वारा ग्राम प्रधान के जिम्मेदार को मना कर दिया गया है कि दूसरी ट्राली अब नहीं आनी चाहिए।