उच्चकोटि की सुविधाओं से युक्त रिजर्व पुलिस लाईन्स परिसर में स्थित आदर्श भोजनालय के आधुनिकीकृत भवन के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर, शिलापट्टिका का अनावरण कर व फीता काटकर किया गया उद्घाटन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर।
जनपद में रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन, ललितपुर स्थित “आदर्श भोजनालय” के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक द्वारा शिलापट्टिका का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस बल का केंद्र बिंदु है, जहाँ पुलिसकर्मियों के लिए सुगम, स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था अति आवश्यक है। आदर्श भोजनालय के जीर्णोद्धार से पुलिसकर्मियों को बेहतर भोजन व्यवस्था प्राप्त होगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता एवं मनोबल में वृद्धि होगी। भोजनालय के जीर्णोद्धार कार्य में भवन की दीवारों, फर्श, रसोईघर, शुद्ध जल आपूर्ति, आधुनिक कुकिंग उपकरणों तथा बैठने की सुविधा का नवीनीकरण किया गया है। साथ ही स्वच्छता एवं हाइजीन के उच्च मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन सुनील भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने भोजनालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को भोजनालय की स्वच्छता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने भोजनालय में भोजन ग्रहण कर व्यवस्था की सराहना की। पुलिस अधीक्षक, द्वारा यह भी कहा गया कि पुलिस बल के कल्याण से संबंधित ऐसी सुविधाएँ समय-समय पर विकसित की जाती रहेंगी ताकि पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक दक्षता एवं निष्ठा के साथ कर सकें।