अज्ञात कारणों से लगी आग में घरेलू सामान के साथ साथ शादी का सामान भी हुआ जलकर खाक

अज्ञात कारणों से लगी आग में घरेलू सामान के साथ साथ शादी का सामान भी हुआ जलकर खाक

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। अज्ञात कारणों से लगी आग में घरेलू सामान के साथ साथ शादी का सामान भी हुआ जलकर खाक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हरगांव सीतापुर---- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम के एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जल गया साथ ही साथ तीन दिन बाद होने वाली शादी में दहेज के लिए लाया गया सामान भी जलकर नष्ट हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंद्रासन के मजरा पासिनपुरवा के निवासी सोनू पुत्र विशंभर के मकान में सोमवार को लगभग 8बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिसमें घर में रखा सामान के साथ साथ तीन दिन बाद घर में होने वाली लडकी की शादी हेतु आया हुआ दहेज का सामान भी जलकर खाक हो गया।गांव वालों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत मुंद्रासन के प्रधान प्रतिनिधि अब्बास अली ने बताया कि इस आग से लाखों का सामान जल गया है फिर भी हम सभी लोग मिलकर पीडित की लडकी की शादी संपन्न करवाएंगे।प्रधान प्रतिनिधि ने इस कांड की क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी ।मगर लेखपाल ने दो घंटे बाद आने की बात कहकर फोन काट दिया।समाचार लिखे जाने तक मदद के लिए कोई भी प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा था।