स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में होगा वेटलिफ्टिंग ट्रायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग (म/पु) चैंपियनशिप सत्र 2025–26, जो चंडीगढ़ में आयोजित है, उक्त प्रतियोगिता के लिए बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम का ट्रायल दिनांक 14–15 नवंबर 2025 को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में होना तय है, खिलाड़ियों के इलजबिलिटी फॉर्म और सभी प्रपत्र पर जिस कॉलेज में आपका एडमिशन है, प्राचार्य का मुहर और सिग्नेचर अनिवार्य होगा... प्रपत्र–हाईस्कूल का प्रमाणपत्रइंटरमीडिएट का प्रमाणपत्र पिछले सत्र का प्रमाणपत्रकॉलेज की फीस रसीदआधार कार्ड 3 फोटोअधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी 14 नवंबर 2025 को प्रातः 8 बजे तक रिपोर्ट करेंगे.खेल प्रशिक्षक संजय कुमार राय को