स्वर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
सवर्ण आयोग के गठन तक संघर्ष रहेगा जारी : सर्वेश पांडे
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे का फतेहपुर आगमन हुआ। शहर की सीमा से लेकर जिला मुख्यालय तक जगह–जगह स्वागत जुलूस ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम संयोजक निर्मोही उमेश त्रिवेदी के नेतृत्व में लखनऊ बाईपास पर सैकड़ों कार्यकर्ता वाहनों के लंबे काफिले के साथ पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पक्का तालाब, बाकरगंज तिराहा, पीरनपुर, वर्मा चौराहा और पटेल नगर चौराहे पर स्थानीय नेताओं—अखिलेश त्रिपाठी, आदित्य द्विवेदी, धनंजय द्विवेदी, आशीष मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों ने पांडे का स्वागत किया। जगह–जगह पुष्पवर्षा और जय घोष के बीच काफिला सभा स्थल की ओर बढ़ता गया। जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह फौजी और महामंत्री विजय शंकर शुक्ल मौजूद रहे। विभिन्न जिलों सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, रायबरेली और कौशांबी से पहुंचे पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सर्वेश पांडे ने कहा कि “सवर्ण समाज को जातिवाद की राजनीति से कमजोर करने की कोशिश करने वालों को बेनकाब करने का समय आ गया है।” उन्होंने स्वागत जुलूस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फतेहपुर में कम समय में ऐतिहासिक भीड़ जुटाकर कार्यकर्ताओं ने शक्ति का परिचय दिया है। पांडे ने स्वर्ण आयोग गठन की मांग दोहराते हुए कहा कि समाज को अधिकार दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। जय श्रीराम, जय शिवाजी और जय परशुराम के नारों से पंडाल लगातार गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता धनंजय द्विवेदी और रोहित तिवारी ने किया। सभा में जिले के कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे।