सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाई गई

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, बरदरी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी जी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने किसान हित को संसद में लाकर उसे कानून का रूप दिलाया। वे किसानों के हित के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ० गया प्रसाद दूबे ने बताया कि चौधरी जी जमीन से जुड़े हुए गरीब, मजदूर, शोषित और वंचित आम जनता की आवाज थे। उन्होंने इनके विकास के लिए निरंतर कार्य किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ० बृजेश सिंह, शिक्षा समन्वयक लल्लू वर्मा, कार्यालय अधीक्षक अनुपम जायसवाल, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।