सरयू नदी घाघरा के समीप तेलवारी छठ पूजा घाट का तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने निरीक्षण किया और पूजा घाट तैयार करवा रहे ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार रावत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के सरयू नदी घाघरा के तेलवारी गांव के पास छठ पूजा घाट पर तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने घाट पर करवाई जा रही बैरीकेडिंग,साफ सफाई,एंव सुरक्षा के इन्तेजामात देखे।वंहा पर मौजूद ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार रावत,व ग्राम रोजगार सेवक तथा पंचायत मित्र को आवाश्यक दिशा निर्देश देते हुए शाम तक घाट पूजा हेतु पूर्ण रुप से तैयार कर लेने की बात कही है। रविवार को सिरौलीगौसपुर के तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा राजस्व टीम के साथ सरयू नदी घाघरा के भल बसे गांव तेलवारी में छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया जंहा घाट पर साफ सफाई, बैरीकेडिंग,नाव, गोताखोर आदि की ब्यवस्था में लगे ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार रावत से तहसीलदार ने रविवार की शाम तक साफ सफाई, बैरीकेडिंग,पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नाव गोताखोर आदि विंदुओं पर चर्चा किया।इस मौके पर संदीप कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।