सतेती में आवारा कुत्तों का आतंक, सप्ताहभर में 20 लोग काटे

निष्पक्ष जन अवलोकन

सतेती में आवारा कुत्तों का आतंक, सप्ताहभर में 20 लोग काटे

बदायूं/बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती सुकाल पट्टी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव में लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। बीते एक सप्ताह के भीतर एक ही कुत्ते ने करीब 20 लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर दिया। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार आवारा कुत्ते दिनदहाड़े गलियों और खेतों की ओर जाने वाले रास्तों पर लोगों पर झपट्टा मार रहे हैं। बच्चों को स्कूल भेजने और बुजुर्गों के बाहर निकलने में भी लोगों को डर सता रहा है। कई ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा, जहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े। पिछले दिनों गांव उपेन्द्र पाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयपाल सिंह, रवि चौहान, दयाशिन्द्र शर्मा, गणेशपाल, संजीव सि‍ंह, दीपक, अभि, सुवोध कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, अमित चौहान, रामबहादुर यादव, टिंक सिंह, अमित, वि‌‌ट्टन शर्मा को आवारा कुत्ते काटकर घायल कर चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों और पंचायत स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़वाकर गांव को इस भय से मुक्त कराया जाए, अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।