सचिव पीडब्ल्यूडी ने निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर मानक अनुसार कार्य पूर्णता पर दिया बल

सचिव पीडब्ल्यूडी ने निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर मानक अनुसार कार्य पूर्णता पर दिया बल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही 11 सितंबर, 2025ः-दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम में आये प्रकाश बिन्दु आईएएस सचिव लोक निर्माण विभाग ने जिलाधिकारी शैलेष कुमार के साथ ज्ञानपुर में महिला थाना के सामने निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस सहित अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अवर अभियंता सुबाष को निर्देशित किया कि मानव संसाधन को बढाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बन रहे गेस्ट हाउस के सभी हालों, कक्षों, शौचालय बाथरूम, प्रथम तल पर आधारभूत कार्य सहित विभिन्न बिन्दुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि बिल्डिंग में सीलन नही आना चाहिए। ईट की गुणवत्ता चिंनाई सामाग्री व अन्य सामाग्री मानक अनुसार ही प्रयोग किया जाय। जिलाधिकारी ने सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्माणाधीन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट के प्रगति का आसय से अवगत कराते हुए बताया कि निर्धारित समय में ये दोनों परियोजनाएं पूर्ण होकर जनपदवासियों के चिकित्सकीय सुविधाओं को और बढ़ायेगी। प्रकाश बिन्दु ने जनपद के अवस्थापना सेक्टर के अन्तर्गत परिवहन को सुगम व सुलभ बनाने की दिशा में रिंग रोड व फोर लेन सड़क का जनप्रतिनिधों व जनमानस के संवाद कर सहमति पूर्वक प्रस्ताव प्रेषित करने की पहल किया।