शहर को साफ-सुन्दर-स्वच्छ बनाये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे निरीक्षण अभियान

शहर को साफ-सुन्दर-स्वच्छ बनाये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे निरीक्षण अभियान

निष्पक्ष जन अबलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष सोनाली जैन (अभिलाषा) द्वारा वार्ड पार्षद एड. मनमोहन चौबे के साथ शहर के मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नं0-15 का निरीक्षरण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने व सड़कों, नालियों एवं क्षतिग्रस्त चैम्बरों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं अनेक समस्याओं का निस्तारण अध्यक्ष महोदया द्वारा मौके पर ही कराया गया, जहां-जहां नालियां चौक थी. उन सभी को सफाई कमियों के माध्यम से खुलवाते हुए निर्देशित किया गया, वहीं अध्यक्ष महोदया द्वारा किये जा रहे कार्यों की मोहल्लेवासियों द्वारा सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नं0-15 में निरीक्षण अभियान ओवरब्रिज के नीचे स्थित स्टेंट बैंक से शुरू किया गया, ओवर ब्रिज के नीचे पाई गई गंदगी को लेकर अध्यक्ष महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, साथ ही नालियों में हो रहे जल भराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। वार्ड में स्थित चंडी मंदिर के पीछे डाली गई नव निर्मित सड़क पर ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ नालियां नहीं बनाये जाने के चलते अध्यक्ष महोदया द्वारा अवर अभियंता निधि पाण्डेय को कड़े निर्देश दिये गये कि तत्काल रूप से संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करें। इस दौरान पाया गया कि शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर जल निगम द्वारा खोदी गई सड़क से सड़क पर गड्ढे हो गए है, जिन्हें सही कराये जाने हेतु जल निगम के अधिकारियों का निर्देशित किया गया। वहीं वार्ड में कई जगह पर चौक पड़ी नालियों, चैम्बरों सहित अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का अध्यक्ष महोदया द्वारा मौके पर ही पालिका के कर्मचारियों से निस्तारण कराया गया।