विद्यालयों में गूँजा प्रकृति संरक्षण का संकल्प” “बच्चों ने किया प्रण—हर छात्र लगाएगा एक पेड़”

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा पृथ्वी रक्षा यात्रा के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कल तथा बजरंग इंटर कॉलेज, सपहा मानिकपुर में किया गया। इस दौरान बच्चों को जल, जंगल और जमीन की महत्ता बताते हुए रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से उत्पन्न पर्यावरणीय संकट पर जागरूक किया गया। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और प्रत्येक बच्चे को कम-से-कम एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रभाकर सिंह ने कहा कि यदि अभी से जल, जंगल और जमीन को बचाने का प्रयास नहीं किया गया, तो आने वाली पीढ़ियाँ जीवन के लिए संघर्ष करेंगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलहा प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि विद्यालय से ही पर्यावरण जागरूकता का संदेश देना आवश्यक है। वहीं बजरंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध जगाते हैं। कार्यक्रम के अंत में डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से बच्चों को फ्रूट जूस वितरित किया गया। कार्यक्रम में बजरंग इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनोद कुमार पटेल शिक्षक सुशील पटेल संस्थान के लवलेश सिंह सहित 500 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।