राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, नेहरूनगर ललितपुर में औचक निरीक्षण किया गया।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, नेहरूनगर ललितपुर में औचक निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में आलोक कुमार पाराशर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की विजिट में अपचारी किशोरों के कक्ष, पाठशाला कक्ष, भोजन-शाला का निरीक्षण किया। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी, प्रातः कालीन भोजन प्रदर्शित सूची के अनुसार बना हुआ पाया गया, जो अपचारी किशोरों को दिया गया। विजिट के दौरान श्री गुलाब सिंह अपर जिला जज प्रथम ललितपुर , यशवन्त कुमार सरोज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभान्शु सुधीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर श्री रविशंकर गुप्ता सिविल जज (सी डि -एफटी,सी0) ललितपुर एवं रामप्रताप प्रभारी अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर , विकास उपस्थित रहे।