20 जनवरी 2025 से होगा धमाकेदार क्रिकेट टूर्नामेंट

20 जनवरी 2025 से होगा धमाकेदार क्रिकेट टूर्नामेंट

निष्पक्ष जन अवलोकन। तहसील संवाददाता मड़ावरा। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जिले की तहसील मड़ावरा में राजपूत स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का अयोजन 20 जनवरी से शुरू होने जा रहा है यह टूर्नामेंट आईपीएल की तरह होता है जिस मे बाहर के सात खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं वाकी चार खिलाड़ी खुद की टीम के खेलते हुए नजर आते हैं इस टूर्नामेंट में बाहर से ज्यादा खिलाड़ी खेलते हैं जैसे ललितपुर झांसी महरौनी गुढ़ा सौजना नाराहट मड़ावरा के अलावा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जतारा पलेरा शाहगढ़ बंडा दमोह सागर पथरिया बांदरी खुरई बबीना मालथौन से भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने के लिए इस खेल मैदान में खेलते दिखाई देंगे अयोजन कमेटी अध्यक्ष श्री निहाल सिंह लंबरदार ने कहा इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को ड्रेस में उपस्थित होना होगा बिना ड्रेस, बिना जूता पहने एक भी खिलाड़ी नहीं खेल सकता है जिन टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेना है तो उन सभी को फुल ड्रेस में उपस्थित होना होगा अन्यथा की स्तिथि में आप मैच नहीं खेल सकेंगे और कहा कि सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपनी कला का हुनर दिखाएं l आगे अध्यक्ष जी ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल हमारी कमेटी ही नहीं करा रही है वल्कि इस टूर्नामेंट को मड़ावरा तहसील की सम्पूर्ण जनता करा रही है जिस का जो भी सहयोग बनाता है वह हम सभी को पूर्ण रूप से मिलता है l अन्त में सभी लोगों से टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील भी की है