राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तालबेहट में आयोजित हुआ रोजगार मेला जिसमें 269 अभ्यर्थियों का हुआ चयन’
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। साथ ही रोजगार मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों हेतु कॅरियर काउन्सिलिंग भी करायी गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के अनुदेशक श्री सर्वेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पधारे काउन्सलर श्री फिरोज इकबाल द्वारा सभी अभ्यर्थियों को आई,टी,आई उत्तीर्ण करने के उपरान्त सरकारी नौकरी जैसे रेलवे, टेक्नीशियन, लोको पायलट आदि की तैयारी के बारे मे जानकारी दी और रोजगार के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया। रोजगार मेले में कुल 05 कम्पनियों के नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कुल 344 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया। साक्षात्कार उपरान्त कुल 269 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अन्त में संस्थान के फोरमैन श्री विपिन बिहारी कौशल द्वारा रोजगार मेले में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । साथ ही रोजगार मेले की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह आयोजनों को कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से अनुरोध किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं संस्थान के अनुदेशक रानाजीत बहादुर सिंह, अनुदेशक विजय सिंह एवं संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी श्री सौरभ श्रीवास्तव ने मेले के सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया गया।