महाराष्ट्र की ग्राम पंचायतों का अध्यन करेंगी हेमलता पटेल

महाराष्ट्र की ग्राम पंचायतों का अध्यन करेंगी हेमलता पटेल

महाराष्ट्र की ग्राम पंचायतों का अध्ययन करेंगी हेमलता पटेल

प्रदेश की 29 सदस्यीय ड्रीम टीम में हुई हैं शामिल 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह

फतेहपुर । पंचायतीराज विभाग की पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर फतेहपुर की चयनित प्रधान हेमलता पटेल महाराष्ट्र पहुंची। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चुने गए 29 सदस्यीय दल में शामिल ग्राम प्रधान और अधिकारी महाराष्ट्र की मॉडल पंचायतों का हाई-प्रोफाइल अध्ययन करेंगे। बहुआ ब्लॉक की सुजानपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हेमलता पटेल को विभाग ने ‘ड्रीम टीम’ के लिए चयनित किया है। लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद टीम पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण अकादमी ऑफ डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची, जहां प्रधान हेमलता पटेल का भव्य स्वागत हुआ। झांसी के डिप्टी डायरेक्टर (पंचायत) अजय आनंद सरोज टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि स्टेट कंसल्टेंट रविंद्र कुमार भी विजिट में शामिल हैं। टीम पांच दिनों तक सफल पंचायत मॉडल, डिजिटल गवर्नेंस, स्वच्छता मिशन और ग्रामीण विकास की जमीनी पहल का अध्ययन करेगी। लक्ष्य है कि इन मॉडलों को उत्तर प्रदेश की पंचायतों में लागू कर विकास को गति देना। हेमलता पटेल बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके कार्यकाल में शिक्षा, जनकल्याण और जन-स्वास्थ्य से जुड़े कई कार्य सुर्खियों में रहे। वह दिल्ली और लखनऊ में सम्मानित भी हो चुकी हैं। हेमलता ने कहा कि महाराष्ट्र की मॉडल पंचायतों से मिली सीख को गांव में बड़े बदलाव के रूप में उतारना ही हमारा लक्ष्य है।