ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन–हमारे बच्चे” उत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सिरौलीगौसपुर विकास खंड में मंगलवार को नोडल शिक्षक संकुल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सहभागिता से ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन–हमारे बच्चे” उत्सव का भव्य आयोजन श्री सुंदर लाल महाविद्यालय, औरेला, सैदनपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शरद कुमार अवस्थी जी (पूर्व विधायक, रामनगर), विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी नवीन कुमार पाठक एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री फ़िज़ा मिर्ज़ा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महमूदाबाद के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने कार्यक्रम को भावपूर्ण वातावरण प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान निपुण विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ तथा उपस्थित अभिभावकों में भी प्रसन्नता देखी गई। मुख्य अतिथि शरद कुमार अवस्थी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव होती है तथा “हमारा आंगन–हमारे बच्चे” कार्यक्रम आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालयों के समन्वय से बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक जी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों की प्राप्ति में ऐसे कार्यक्रम अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री फ़िज़ा मिर्ज़ा ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी से प्राथमिक स्तर तक बच्चों की शैक्षिक निरंतरता को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार रावत, मंडल महामंत्री अमित कुमार पाण्डेय रामजी, राजेश अवस्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, एसआरजी अवधेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निपुण छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, किरण अल्फिशा विद्यांशी आंचल राशि सूर्य प्रताप अनुज कुमार प्रज्ञा सृष्टि नवीन समृद्धि लवलेश आयुष पाल ऋषि पटेल नैतिक वर्मा सौरभ आदि निपुण् बच्चों को स्टेशनरी एवं आर्ट किट देकर भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन मनीष बैसवार एवं रुद्र प्रताप पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, दिलीप तिवारी, आशुतोष कुमार,सुरेन्द्र जायसवाल, बृजेश शुक्ला खुर्शीद अली, अंकित जायसवाल, अर्चना मिश्रा, विकास वर्मा, अनूप अवस्थी, सूरज वर्मा, राज कुँवर दुबे, दीपक कुमार, अमित मिश्रा,अपर्णा श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा ,सिद्धार्थ शुक्ला से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।