ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।ब्लॉक सभागार में पंचायत सहायकों और पंचायत सचिवों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के लिए राजस्व संग्रहण के तरीकों और स्वयं के आय स्रोतों पर तकनीकी जानकारी प्रदान करना था।राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान और सचिवों को विभागीय ओएसआर पोर्टल/आवेदन प्रक्रिया और संग्रहण के तरीकों पर प्रशिक्षित किया गया।सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा के संयोजन में यह प्रशिक्षण बुधवार को शुरू होकर गुरुवार को संपन्न हुआ।प्रशिक्षण प्रशिक्षक जितेंद्र पांडेय और मदन किशोर पाठक ने पंचायत सहायकों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की।इस प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, पंचायत सचिव तेजभान, रवि कुमार, अरविंद कुमार, सतीश वर्मा, कुलदीप वर्मा, मनीष शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, राजेश कुमार और सुरेश कुमार यादव पंचायत सहायक विष्णु सोनकर, अमरेंद्र वर्मा, विनय यादव, रितेश मौर्या, सोनी यादव, मनीषा, अवंतिका सिंह, अमित मौर्य, सुनील, सीमा वर्मा, पारुल पाल सहित कई अन्य पंचायत सहायक भी मौजूद थे।