बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत राहत योजना में पंजीकरण की तिथि 3 जनवरी तक बढ़ी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में चल रही "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" के तहत प्रथम चरण के पंजीकरण की समय सीमा को अब 3 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही थी। इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ यूपीपीसीएल के निदेशक (वाणिज्य) प्रशांत वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस योजना का लाभ निम्नलिखित श्रेणियों को मिलेगा: घरेलू उपभोक्ता एलएमवी 1अधिकतम 2 किलोवाट लोड तक। वाणिज्यिक उपभोक्ता एलएमसी 2 ,1 किलोवाट लोड तक के वे उपभोक्ता जिन्होंने कभी बिल जमा नहीं किया या जिनका लंबे समय से बिल बकाया है। बिजली चोरी के मामले: बिजली चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण असेसमेंट के निपटारे में भी छूट दी जा रही है। क्यों बढ़ाई गई तिथि? विभागीय सूत्रों के अनुसार, अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना के दायरे में लाने और तकनीकी कारणों से छूटे हुए लोगों को मौका देने के लिए तीन दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है। यह आदेश प्रदेश के सभी वितरण निगमों (मध्यांचल, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और केस्को) में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। महत्वपूर्ण नोट: विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना की अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली कार्यालय या जनसेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।