प्रशासन और दलों की मेहनत से ललितपुर में एसआईआर अभियान सफल रोल ऑब्जर्वर

मतदाताओं को नोटिस से डरने की जरूरत नहीं, 13 में से एक प्रपत्र देने पर नहीं कटेगा नाम

प्रशासन और दलों की मेहनत से ललितपुर में एसआईआर अभियान सफल रोल ऑब्जर्वर

स्पेशल रोल ऑब्जर्वर जेवीएम सुब्रमण्यम ने जिलाधिकारी की व्यवस्थाओं को सराहा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिले में चलाए जा रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 अभियान की सफलता को देख स्पेशल रोल ऑब्जर्वर जेवीएम सुब्रमण्यम ने जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राजनीतिक दलों के आपसी सामंजस्य से किया गया कार्य धरातल पर साफ नजर आ रहा है। मतदाताओं के लिए राहत की खबर विशेष रोल प्रेक्षक ने एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत) मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि वे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 13 पहचान दस्तावेजों में से कोई भी एक साक्ष्य उपलब्ध करा देते हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची में बरकरार रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद भी छूटे हुए लोग फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। धरातल पर व्यवस्थाओं का जायजा बैठक के बाद रोल प्रेक्षक ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के साथ नगरीय क्षेत्र के वर्णी कॉलेज, पीएन इंटर कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्र के जाखलौन व जीरोन के पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों से एएसडी मैपिंग की प्रगति पूछी। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 9.58 लाख मतदाताओं के सापेक्ष केवल 42 हजार अनमैप्ड मतदाता बचे हैं, जिन्हें जल्द ही खोज लिया जाएगा। राजनीतिक दलों ने जताई संतुष्टि बैठक में उपस्थित भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आप सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक राजनीतिक दलों के साथ 6 बार बैठकें की जा चुकी हैं और उन्हें पेनड्राइव में डेटा उपलब्ध करा दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले में बूथों की संख्या 1063 से बढ़ाकर 1156 कर दी गई है। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।