पूर्व मंत्री ने भाजपा नेता को दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री ने भाजपा नेता को दी श्रद्धांजलि
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
जहानाबाद, फतेहपुर । जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला ठकुरन गली निवासी भाजपा नेता व पूर्व जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ तथा पूर्व सभासद जय सिंह सेंगर का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर सोमवार को पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह उनके आवास पहुंचे।पूर्व मंत्री ने स्व. जय सिंह सेंगर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र आदित्य सिंह सेंगर, पत्नी सभासद उमा सिंह तथा अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद किया। श्रद्धांजलि सभा में संतोष गुप्ता, महेश चौरसिया, शिव गोपाल शुक्ला, शिव कुमार त्रिवेदी, पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक, मुरारी मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।