पूराकला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 100 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार 1800 लीटर लहन नष्ट

पूराकला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 100 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार 1800 लीटर लहन नष्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पूराकला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस टीम ने ग्राम उगरपुर कबूतरा डेरा में दबिश देकर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

 साथ ही मौके पर भारी मात्रा में मिले करीब 1800 लीटर लहन को नष्ट कर एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर नजर रख रही थी।

 छापेमारी के दौरान हड़कंप मंगलवार को थाना पूराकला पुलिस ने उगरपुर स्थित कबूतरा डेरा पर अचानक छापेमारी की।

 इस दौरान पुलिस ने वहां से 100 लीटर नाजायज कच्ची शराब जब्त की।

 शराब बनाने के लिए तैयार किया गया करीब 1800 लीटर लहन भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

 अभियुक्ता भेजी गई जेल पुलिस ने मौके से श्रीमती क्रांति (32 वर्ष) पत्नी दिनेश, निवासी ग्राम उगरपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्ता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस टीम में ये रहे शामिल सफलता प्राप्त करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह, थाना प्रभारी रमेशचन्द्र, निरीक्षक सत्य प्रकाश, चौकी प्रभारी नत्थीखेड़ा मनीष कुमार शुक्ला और महिला कांस्टेबल गोमती मुख्य रूप से शामिल रहीं।