धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पूजा

धूमधाम के साथ मनाया गया छठ पूजा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तेलवारी घाट पर छठ पूजा की रही धूम-अस्त होते सूर्य को अर्घ देकर की सुख समृद्धि की कामना। छठ पूजा सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया।इसको लेकर हर स्थान पर व्रती महिलाएं पुरुषों के साथ नदी और गहरे पानी मे खड़े होकर पूजा करती नजर आयी।जिसकी धूम पूरे क्षेत्र में देर शाम तक रही। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के तेलवारी गांव के पास स्थित सरयू नदी घाट पर शाम होते ही भीड़ लग गई और करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने यहां पर पहुंच कर पूजा की जिसमें महिलाओं ने गहरे पानी मे खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ दिया।जिसमें पुरुषों ने भी व्रत रख महिलाओं का सहयोग दिया।यहां पर मेले जैसा माहौल नजर आया।और देर शाम तक पूजा चलती रही।सभी के हाथ में पूजा की डाली फल अगरबत्ती के साथ मन में आस्था लेकर पूजा की।यहां पर तेलवारी मल्लाहनपूरवा इटहुआ टिकैतनगर छुरिया गोबरहा सहित आसपास के गांव के लोग पूजा करने हुए दिखे।घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टिकैतनगर पुलिस के साथ फायर बिग्रेड गोताखोर जल पुलिस निगरानी में रही।जबकि एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह और तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा घाट पर देर तक जमे रहे।और निरीक्षण करते रहे।इसी क्रम में मरौचा ग्राम पंचायत के बिबियापुर इत्यादि गांवों के ग्रामीणो ने बडरई ड्रेन पर छठ माई की पूजा अर्चना किया।इस मौके पर एस डी एम, तहसीलदार,मनोज मिश्रा, अवधेश कुमार,सपना गुप्ता लेखपाल, अरविंद कुमार यादव, सालिक राय, सुरेश चंद्र, हिमांशू पान्डेय उपनिरीक्षक तेजभान सिंह प्रधान, स्वतंत्र सिंह, आशीष कुमार, मनीष शुक्ला, राजेश कुमार रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।