तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का हुआ समापन
तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर का हुआ समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। शिविर में 200 स्काउट गाइड दीक्षा संस्कार से हुए प्रशिक्षित चित्रकूट।भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था चित्रकूट के तत्वाधान में श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट में चल रहे प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के समापन पर राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं पूर्व जिला सचिव मइयादीन पटेल, पूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट स्काउट मोहन लाल दीन एवं जिला सचिव सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में दीक्षा संस्कार और ध्वज अवतरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज कर्वी चित्रकूट, बजरंग इंटर कालेज सपहा चित्रकूट, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर चित्रकूट,चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी चित्रकूट, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजापुर राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी,त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा, ज्ञान भारती इंटर कालेज कर्वी चित्रकूट, मॉडर्न पब्लिक स्कूल कर्वी चित्रकूट, कंपोजिट विद्यालय अतरसुइरामनगर, जय राम राही इंटर कालेज कर्वी चित्रकूट,से विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 सौ स्काउट गाइड के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। शिविर प्रभारी रामबाबू वर्मा यह जानकारी दी कि शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड का इतिहास,वर्दी की जानकारी ,ध्वज शिष्टाचार, अनुशासन एवं समाज सेवा के प्रति उत्तरदायित्व निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट गाइड को विभिन्न विषय जैसे स्काउट गाइड इतिहास,नियम , प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्रार्थना,झंडा गीत, चिन्ह, सैल्यूट, प्राथमिक सहायता, खोज के चिन्ह, संकेत वार्ता, कंपास, अनुमान लगाना आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रमुख प्रशिक्षकों के रूप में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड आराधना सिंह, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट प्रेमचंद्र , जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ललित कुमार यादव, ट्रेनिंग काउंसलर हरिहरनाथ ,राष्ट्रपति पुरस्कृत रोवर लीडर रामदयाल राजपूत, जानकी शरण स्काउट मास्टर, सुशील कुमार, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार , रामराज, रमेश कुमार राय, अरुण कुमार, डॉ.दीपिका बर्नवाल, बिन्तू देवी, चंद्रभागा सिंह, शालिनी देवी ,दिलीप कुमार रोवर,ज्योति यादव रेंजर, प्रेरणा यादव रेंजर,काजल देवी रेंजर आदि का योगदान रहा।