तालबेहट पुलिस ने टप्पेबाजी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से एक पीली धातु की अंगूठी एक पीली धातु की चैन जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये को किया गया बरामद

तालबेहट पुलिस ने टप्पेबाजी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 417/2025 धारा 318(2)/316(2) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मु, शहजाद पुत्र खुशी मुहम्मद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम गूलरभोज ठण्डा नाला कोपा कृपाली थाना गदनपुर जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया । वादी मुकदमा रोहित जैन पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन निवासी मुहल्ला अंजनी नगर कस्बा व थाना तालबेहट द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना -पत्र देकर अवगत कराया गया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेइमानी की नियत से कपटपूर्वक वादी की माँ ऊषा जैन से 04 चूड़ी, 01 अंगूठी, 01 चैन सभी पीली धातु की लेकर चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । प्रार्थना-पत्र के आधार पर तत्काल थाना तालबेहट पर 26 दिसम्बर को मु0अ0सं0 417/2025 धारा 318(2)/316(2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया था । घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमें जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना तालबेहट पुलिस व अन्य चौकी इन्चार्जो को लगाया गया था । उक्त टीमों द्वारा धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस मैनुअली/तकनीकी से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके प्राप्त डिजिटल साक्ष्य व तैयार किये गए कई किमी0 रुट चार्ट की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्त मु0 शहजाद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । इसी दौरान अभियुक्त मु, शहजाद उपरोक्त ने पूछने पर बताया गया कि साहब मैं और मेरा साथी आविद जगह-जगह घूमकर सीधे-साधे लोगों को टारगेट करके, उनके साथ धोखाधड़ी टप्पेबाजी करके, उनका कीमती सामान या जेवरात लेकर मौके से चले जाते हैं । कस्बा तालबेहट में 26 दिसम्बर को मैं और आविद आये थे तभी एक महिला पूजा करके जा रही थी, जो जेवरात पहने हुए थी, उसके पास जाकर हमने उससे कहा कि तुम्हारा बेटा बीमार रहता है , यदि आप उसको ठीक कराना चाहती हो तो उसके लिए पूजा करनी पड़ेगी । महिला पूजा कराने के लिए तैयार हो गई थी, जिसके बाद महिला ने जेवरात उतार कर, थाली में रखकर आँख बंद करके प्रार्थना करने लगी तभी मौका देखकर हम लोग थाली में रखे 04 चूड़ी, 01 अंगूठी, 01 चैन लेकर मौके से भाग गये थे । साहब मेरे पास 01 अंगूठी व 01 चैन थी, जो आपने मुझसे बरामदी की है और बाकी का सामान मेरे साथी आविद के पास था, जो वर्तमान में जिला सतना मध्य प्रदेश की जेल में बन्द है ।