डोंगरा खुर्द में 3 जनवरी से सजेगा रॉयल टाइगर क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच
विजेता टीम पर होगी 25 हजार की नकद धनवर्षा तैयारियां पूरी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा अंर्तगत ग्राम पंचायत डोंगरा खुर्द क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए नए साल का आगाज क्रिकेट के रोमांच के साथ होने जा रहा है। आगामी 3 जनवरी (शनिवार) से डोंगरा खुर्द स्थित राजासिंह ग्राउंड (पूर्व प्रधान) पर भव्य 'रॉयल टाइगर क्रिकेट टूर्नामेंट' का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इनामों की बौछार। विजेता को 25 हजार, उपविजेता को 11 हजार आयोजक समिति ने बताया कि खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार बड़े पुरस्कार रखे गए हैं। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 25,000 रुपये नकद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं, उप-विजेता टीम को 11,000 रुपये और ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन को सराहने के लिए प्रत्येक मैच में 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले खिलाड़ी को 501 रुपये व शील्ड दी जाएगी। दिग्गज हस्तियां करेंगी शुभारंभ टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि दिवान हिमांशु राजा लोधी (सैदपुर) और दिवान दिग्विजय सिंह (मोंटू भैया) द्वारा किया जाएगा। आयोजन के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण भगवान सिंह कोटेदार और भानुप्रताप सिंह के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा। नियमों का पालन अनिवार्य 16 ओवरों का होगा मुकाबला आयोजक छोटू राजा और मन्जू राजा ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच लाल निविया गेंद से खेले जाएंगे। खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी टीमों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य की गई है। एक नज़र में खास जानकारी प्रवेश शुल्क: 3,100 रुपये मात्र। फॉर्मेट: 16-16 ओवर के मुकाबले। समय: प्रतिदिन सुबह 11 बजे से मैच प्रारंभ। आयोजक समिति ने क्षेत्र की सभी खेल प्रतिभाओं और दर्शकों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।