जिला पंचायत राज अधिकारी ने दरिया बाद ब्लाक के तहसीपुर, सिरौलीगौसपुर के मदारपुर, व सिरौलीगौसपुर के पंचायत भवनों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।जिला पंचायत राज अधिकारी नीतिश भोंडले ने दरिया बाद विकास खंण्ड के तहसीपुर पंचायत भवन, सिरौलीगौसपुर तहसील के मदारपुर व सिरौलीगौसपुर में पंचायत भवनों का औचक निरीक्षण कर पंचायत सहायकों के कार्यो का निरीक्षण किया। बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी हर्षित मिश्रा जिला सलाहकार सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा आदि ने दरिया बाद ब्लाक के तहसीपुर तथा सिरौलीगौसपुर के मदारपुर तथा सिरौलीगौसपुर के पंचायत भवनों पर तैनात पंचायत सहायकों के कार्यों की समीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान मदारपुर ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय जो कि पंचायत भवन के पास है बंद पाया गया।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि समस्त पंचायत भवन समय से खुले पाये गये पंचायत सहायक मौजूद मिले वहीं मदारपुर का सामुदायिक शौचालय बंद पाया गया।केयर टेकर सुमन ने बताया है कि सुबह 5 बजे से 8 बजे तक शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिदिन शौचालय खोलती हूं।