कूड़े से पटा हैंडपंप खा रहा जंग, कागजों में मरम्मत पर लाखो खर्च
कूड़े से पटा हैंडपंप खा रहा जंग, कागजों में मरम्मत पर लाखों खर्च
कूरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खुला खेल !
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
विजयीपुर, फतेहपुर । कूरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव की सहकारी समिति के पास लगा हैंडपंप सालों से खराब पड़ा है। हालत यह कि वह अब कूड़े के बड़े ढेर में दब चुका है। इससे पानी की एक बूंद तक नहीं निकलती, लेकिन कागजों पर हर महीने उसकी मरम्मत जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव–प्रधान की मिलीभगत से हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया जा चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक हर महीने भुगतान तो हो जाता है, पर मौके पर हैंडपंप का हाल देखने कोई नहीं आता। साधन सहकारी समिति के ठीक बगल में मौजूद यह हैंडपंप पूरी तरह जंग खा चुका है। बावजूद इसके, कागजों में इसे “सक्रिय व ठीक” दिखाकर भुगतान कराया जा रहा है। इस लापरवाही और भ्रष्टाचार से मोहल्ले के मोहम्मद नजीर, मोहम्मद रईस सहित कई परिवार पानी के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब हैंडपंप कूड़े में दबा पड़ा है, तो मरम्मत के बिल कौन बना रहा है और किस आधार पर पास हो रहे हैं ? ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इधर एडीओ पंचायत मोहम्मद हारुन ने कहा कि हैंडपंप मरम्मत योग्य हुआ तो ठीक कराया जाएगा। अगर भुगतान फर्जी पाए गए, तो जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।