किन्तूर के कंपोजिट विद्यालय में अटल बिहारी बाजपेई जयंती मनाई गई।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर, बाराबंकी।।विकास खण्ड सिरौली गौसपुर के कंपोजिट विद्यालय किन्तूर में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन दिवस व जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिरौली गौसपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। साथ ही इस अवसर पर अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक कवि, लेखक, पत्रकार और राजनेता होने के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में के भी कार्य किया। कार्यक्रम में छात्र और शिक्षक उपस्थित रहे।