कलेक्ट्रेट कचेहरी में स्वर्गीय रामदुलारे रावत की जयंती मनाई गई
बाराबंकी । स्वर्गीय रामदुलारे रावत की 91 वीं जयंती के उपलक्ष में दीवानी कलेक्ट्रेट में जगदीश प्रसाद एडवोकेट पासी उत्थान समिति के राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि उमेश उर्फ संतोष रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश बाराबंकी दिलीप कुमार एडवोकेट शिव शंकर रावत एडवोकेट अक्षय कुमार रावत एडवोकेट सर्वेश कुमार रावत एडवोकेट पवन कुमार रावत एडवोकेट अतुल कुमार रावत एडवोकेट राम शंकर रावत एडवोकेट नवनीत कुमार रावत एडवोकेट शैलेंद्र वर्मा उर्फ बबलू अमरेंद्र रावत एडवोकेट ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत के व्यक्तित्व एंव समाज सेवा पर चर्चा किया।इस मौके पर पीमा रावत एडवोकेट बब्लु जितिन रावत आदि लोग उपस्थित रहे