आवारा सांड ने युवक पर हमलाकर किया घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या छह में बीती मंगलवार की शाम एक फूल विकरेता पर एक आवारा सांड़ ने अचानक से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी बाबूराम पुत्र बुधसैन माली शाम के करीब छह वह मोहल्ला संख्या छह से दूध लेकर आपने घर को लौट रहे थे। तभी पीछे से आए एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। साड़ ने अपने सींघों से उनमें जोर से टक्कर मार दी। जिससे सांड का सींघ उनके पेट में घुस गया। जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उन्हे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।