17 मरीजों का इन्ट्रा ऑक्यूलर लेंस (आई०ओ०एल०) पद्धति से मोतियाबिंद ऑपरेशन पूर्णतः सफलतापूर्वक किया गया। जिलाधिकारी चित्रकूट

17 मरीजों का इन्ट्रा ऑक्यूलर लेंस (आई०ओ०एल०) पद्धति से मोतियाबिंद ऑपरेशन पूर्णतः सफलतापूर्वक किया गया। जिलाधिकारी चित्रकूट

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के मार्ग दर्शन में संयुक्त जिला चिकित्सालय, चित्रकूट में आमजन को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेत्र विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ० रमेश कुमार भारती एवं डॉ० अरूण आर्या द्वारा प्रतिदिन मरीजों का चिन्हांकन किया जाता है तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा का सफलतापूर्वक संचालन किया जाता है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 09 जनवरी 2025 को नेत्र रोग विशेषज्ञों की दक्ष टीम द्वारा कुल 17 मरीजों का इन्ट्रा ऑक्यूलर लेंस (आई०ओ०एल०) पद्धति से मोतियाबिंद ऑपरेशन पूर्णतः सफलतापूर्वक किया गया। यह उपलब्धि चिकित्सालय में उपलब्ध उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं, अनुभवी चिकित्सकों की प्रतिबद्धता एवं कुशल प्रशासनिक व्यवस्था को दर्शाती है, जिससे आमजन को समयबद्ध एवं प्रभावी स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित हो रहा है।