15 नवंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के आकाँक्षा यादव जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि समस्त युवक एवं युूक्तियों अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तालबेहट, जनपद-ललितपुर में एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन दिनांक 15 नवम्बर, 2025 को किया जा रहा है। रोजगार मेले में जेपी,वीएम,जीएम,केटी प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर, स्टोरकीपर, डाटा एन्ट्री पद हेतु 39 रिक्तियां दो-आर्केटिक इंडस्ट्रीज वाराणसी में एकाउन्टेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर फुल आफिस एक्सक्यूटिव पद हेतु 175 रिक्तियां तीन-इन्सटा ह्यूमन्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में क्वालिटी इंजीनियर व हेल्पर पद हेतु 300 रिक्तियां चार-एस0आई0एस0 प्राइवेट लिमिटेड , नीमच म0प्र0 में सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु 100 रिक्तियां पांच- भारतीय जीवन बीमा निगम ललितपुर में सिटी कॅरियर एजेंट, रूलर कॅरियर एजेंट एवं महिला कॅरियर एजेंट पद हेतु 150 रिक्तियों पर भर्ती की जा रही है। साथ ही अन्य कम्पनियाॅ भी प्रतिभाग कर सकती हैं। जिसमे शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, एवं आई0टी0आई0 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल (तवरहंतेंदहंउण्नचण्हवअण्पद) पर जाॅबसीकर के रूप में कराना होगा। जिसमें जनपद के सभी युवक/युवतियाॅं रोजगार के अवसर जानने हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके साथ सभी को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे थ्।ज्ञम् म्.ड।प्स्ध्ैडैध्फोनकाॅल को सत्य मानकर पैसे आॅनलाइन या आफलाइन डिपोजिट न करें तथा ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर सम्पर्क कर सकते हैं। भवदीया