स्वर्गीय रामदुलारे रावत की 91 वीं जयन्ती श्रीकोटवाधाम चौराहे पर प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवाई में मनाई गई

स्वर्गीय रामदुलारे रावत की 91 वीं जयन्ती श्रीकोटवाधाम चौराहे पर प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवाई में मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता सिरौलीगौसपुर।जिले के प्रसिद्ध दलित नेता स्वर्गीय रामदुलारे रावत की 91 वीं जयंती श्रीकोटवाधाम में उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। गुरुवार को श्रीकोटवाधाम में जिले के प्रसिद्ध दलित नेता स्वर्गीय रामदुलारे रावत की 91 वीं जयन्ती प्रमोद कुमार रावत नन्हा की अगुवाई में मनाई गई।इस मौके पर उपस्थित चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत के व्यक्तित्व एंव कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1979/80 के लोकसभा चुनाव में अध्यापक पद से त्यागपत्र देकर जनता पार्टी से चुनाव लडे। चुनाव हारने के बाद उन्होंने पासी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश संस्था का गठन कर दलित शोषित पीड़ित सर्बहारा समाज की लडाई लडते रहे 1989 में सिद्धौर विधान सभा से चुनाव लडे।उसके बाद मान्यवर कांशीराम के साथ बसपा से जुड़े और जिलाध्यक्ष बनाये गये तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी से लोक सभा का चुनाव लडे बहुत कम मतों से यह चुनाव भी हार गए किन्तु वह सर्बहारा समाज की लडाई लडते रहे 22 फरवरी 2023 को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनका देहान्त हो गया।पूरे जिले में बप्पा के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय रामदुलारे रावत की विरासत को उनके पुत्र प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत, उमेश कुमार रावत सन्तोष तथा पत्रकार श्याम मनोरथ रावत उर्फ रामू काका आज भी दलित शोषित सर्बहारा समाज के हक हकूक की लडाई लडकर शोषित वंचित सर्बहारा समाज के लोगों को न्याय दिलाने को तत्पर्य रहते हैं। स्वर्गीय रामदुलारे रावत का सभी दलों में सम्मान था आज भी उनके पुत्रों को सभी राजनीतिक दलों के लोग सम्मान तव्वजो देते हैं।इस मौके पर साहेब शरण रावत,श्रीमती गुड़िया देवी,शालू रावत एडवोकेट, अजय रावत एडवोकेट रामदत्त सन्तोष तिवारी आदित्य राजवंशी,दीपक दास, अनूप विश्वकर्मा,सचिन विश्वकर्मा,शुभम सिंह एडवोकेट भुल्लर शाहू आदि ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है ।