स्कूल में गंगा स्वच्छता पर प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी। सतेती-वजीरगंज मार्ग स्थित एसकेएलएम पब्लिक स्कूल में जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं की ओर से गंगा स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रंगोली, निबंध, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों ने रंगोली के माध्यम से गंगा को स्वच्छ रखने के उपाय दर्शाए, वहीं निबंध प्रतियोगिता में गंगा स्वच्छता के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर अपने विचार रखे। पोस्टरों के जरिए गंगा की स्वच्छता को जीवन के लिए आवश्यक बताया गया। डायरेक्टर पीडी सिंह ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए जागरूक रहने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कहा कि गंगा हमारी मां है, इसकी स्वच्छता हम सभी का कर्तव्य है। जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को एक फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एमडी डॉ. निधि सिंह, कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।