सेवा भारती ने ग्रामीण क्षेत्र में किया महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन

सेवा भारती ने ग्रामीण क्षेत्र में किया महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम अरछा बरेठी में सेवा भारती चित्रकूट इकाई द्वारा आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधान सीमा देवी सहित उपस्थित विशिष्ट जनों ने वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महर्षि वाल्मीकि जयंती में सेवा भारती द्वारा भव्य समरसता भोज का आयोजन भी किया गया ।अभी तक मुख्यालय चित्रकूट में सफाई कर्मियों के मोहल्लों सेवा बस्तियां घुमंतु परिवारों के साथ अनेकों समरसता भोज के बाद अब गांव की सेवा बस्तियों में ऐसे आयोजनों की शुरुआत आज से की गई । इसी क्रम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अरछा बरेठी में समरसता भोज का आयोजन सैकड़ों बाल्मिकी परिवारों के बीच किया गया है। विशिष्ट अतिथि जिला स्वच्छता समन्वयक शिवा कुमार ने ग्राम वासियों से महर्षि वाल्मीकी के बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया और कहा कि आज हमारे बीच सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से इतना प्रेरित हुए कि आज संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरे जनपद में अपनी सक्रियता, कुशलता निपुणता एवं ऊर्जा से जनपद से प्रांत तक विशेष पहचान बना चुके हैं। “राष्ट्र प्रथम” का भाव सर्वोपरि है लेकर संघ के अनुशासन, सेवा और संगठन की शिक्षा ने उनके भीतर समाज के प्रति एक गहरी संवेदना विकसित की है। गरीबों शोषितो वंचितों पिछड़ों महिलाओं बुजुर्गों दिव्यांगों के लिए इनकी सोंच ही इनको सबसे अलग और खास बनाती है। अकेले और व्यावसायिक होने के बाद भी संगठन के लिए अनेकों आयामों के माध्यम से सामाजिक कार्यों को अनवरत गति बनाए रखते हैं। हम सभी इनकी प्रेरणा से ही समाज के गरीब शोषित वंचित पिछड़ों तक तमाम आयामों के माध्यम से पहुंच सके हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों बाल्मिकी परिवार समरसता भोज में शामिल होकर अति भावुक होकर बजरंगा, दीपक कहने लगे कि हमें आज भी लोग छुआछूत की श्रेणी में ही रखते हैं। इस तरह से हम लोगों के साथ बैठकर कभी आप लोग भोजन करेंगे सपना सा लगता है। हम अपने गांव के बेटे शंकर यादव के आभारी हैं जो ऐसे लोगों के साथ जुड़े हैं और गांव के चहुंमुखी विकास जन समस्याओं के समाधान कराने,सामाजिक भेदभाव समाप्त करने की दिशा में शानदार पहल कर रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधान सीमा देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे, मंत्री शिवाकुमार, सुनील जायसवाल बजरंगा, प्रकाश मनजीत दीपू रणधीर रामखेलावन रामस्वरूप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक शंकर यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।