संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या हो रहीं हैं

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या हो रहीं हैं

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में तीन दिनों में महिला गायनी चिकित्सकों द्वारा छः महिलाओं के सफलता पूर्वक सीजर आपरेशन किए गए। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में गायनी चिकित्सक डाक्टर शिखा विनायक, डाक्टर तथीर फातिमा,एंव निश्चेतक डाक्टर गौरव कृष्ण ने तीन दिनों में पांच महिलाओं के सीजर सफल आपरेशन किए हैं।जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ्य हैं।सी एम एस डाक्टर ए के प्रियदर्शी व अधीक्षक डाक्टर इकबाल के संयुक्त चिकित्सालय के बेहतर संचालन से मरीज व तीमारदारों का विश्वास बढा है और जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र में मिलने से मरीजों व तीमारदारों में खुशी झलक रही है कि अब उन्हें सीजर मरीज को बाराबंकी लखनऊ नहीं ले जाना पडता है।