संत कबीर नगर से गुम मोबाइल सऊदी अरब से बरामद

तकनीक के सहारे बड़ी सफलता, ओएलएक्स ऐप पर बेचा गया मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला

संत कबीर नगर से गुम मोबाइल सऊदी अरब से बरामद

संत कबीर नगर 30 जनवरी। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद / सर्विलांस सेल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी सर्विलांस सेल अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम व थानों के CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मचारीगण को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे । जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया । मोबाइल मिलने की सूचना देने पर कई मोबाइल स्वामी आनंद विभोर हो गये तथा संतकबीरनगर पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया । बारामदगी के क्रम में गैर प्रांत बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाड़ु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों समेत विदेश तक पुलिस की तकनिकी पकड़ से सऊदी अरब से सदाबखान पुत्र वसी अहमद निवासी चम्मनगंज कानपुर का मोबाइल बरदहिया बाजार से गुम होने के पश्चात सऊदी अरब से ट्रेस हुआ। इसी क्रम में 01. संजय चौधरी पुत्र चुरमी निवासी वैशाली बिहार की मोबाइल महराजगंज से, 02. शिक्षक ज्योति प्रकाश तिवारी पुत्र नारायण निवासी बैरियो जनपद बलिया का मोबाइल जनपद अम्बेडकरनगर बस्ती बार्डर, 03. नंदनी प्रजापति पुत्री योगेन्द्र निवासी कोपिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर की मोबाइल जनपद गोरखपुर समेत 121 अदद गुमशुदा मोबाइल को संतकबीरनगर की सर्विलांस टीम द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी करायी गयी ।