*विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन

*विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/विजयादशमी के पावन अवसर पर परंपरागत रूप से आज पुलिस लाइन पचौर बैढ़न सिंगरौली में शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शस्त्रों की विधिवत साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की गई तथा वाहनों का भी पूजन किया गया। परंपरा के अनुसार दशहरे के पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया गया।* *कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने शस्त्र पूजन कर जिलेवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।* *सम्पूर्ण कार्यक्रम में सिंगरौली विकास प्राधिकरण श्री दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल शाह, एस.डी.एम.श्री सृजन वर्मा, श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, डी.एस.पी. सुश्री रोशनी कुर्मी, ए.डी.पी.ओ. श्री आनंद कमलापूरी, श्री केशव सिंह रक्षित निरीक्षक, श्री अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैढ़न, श्रीमती अर्चना दिवेदी थाना प्रभारी विंध्यनगर, सूबेदार श्री आशीष तिवारी, उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका शर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।*