लगातार जांच से विकास कार्य बाधित, सभासदों ने जताई नाराजगी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
, योगेश जायसवाल।
बाराबंकी/टिकैतनगर। लोकायुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आयुक्त महोदय द्वारा गठित जांच समिति के तहत अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या, अर्थ एवं संख्या अधिकारी अयोध्या तथा लेखा अधिकारी अयोध्या की संयुक्त टीम ने नगर पंचायत टिकैतनगर में वर्ष 2018 से 2021 तक कराए गए विकास कार्यों की भौतिक एवं अभिलेखीय जांच की।
जांच के दौरान अंत्येष्टि स्थल, कम्युनिटी सेंटर, मैरिज हॉल, बहुउद्देशीय केंद्र सहित अन्य विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया। समिति की जांच रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की वित्तीय अथवा प्रशासनिक अनियमितता नहीं पाई गई।
इस प्रकरण में अधिशासी अधिकारी शीलू अवस्थी एवं शिकायतकर्ता अंबुज श्रीवास्तव को अपने-अपने अभिलेखों के साथ जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में अयोध्या उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि इन्हीं बिंदुओं की जांच पूर्व में भी लोकायुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा कराई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी बाराबंकी ने अलग-अलग तीन जांच टीमों का गठन कर सत्यापन कराया था, जिनकी रिपोर्ट में भी किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई थी।
जांच के दौरान उपस्थित सभासदों ने अधिकारियों के समक्ष एक स्वर में नाराजगी जताते हुए कहा कि जब अब तक हुई सभी जांचों में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई है, तो बार-बार जांच कराए जाने से नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। सभासदों का कहना था कि लगातार जांच की प्रक्रिया के चलते ठेकेदार कार्य करने से कतरा रहे हैं, जिससे उनके वार्डों में जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं।