राकेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी चौपाल का किया आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को पूर्व सूचनानुसार ग्राम रमेशरा तहसील ललितपुर में प्रारम्भिक चकबंदी योजना के अंतर्गत राकेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ललितपुर के द्वारा ग्राम में चौपाल का आयोजन करते हुए उपस्थित सभी कृषकगण को चकबंदी के नियम,कानून और प्रक्रिया से अवगत कराया गया। तथा कृषकों की रकबा संबंधी,गाटो के लगाए गए विनिमय अनुपात मौके पर पाये गए गाटो की स्थिति का ब्योरा अंकित करते हुए जोत चकबंदी आकार पत्र-5 का वितरण ग्राम में किया गया वितरण करने के उपरान्त सभी कृषकगण को अवगत कराया गया कि जोत चकबंदी आकार पत्र-5 में अंकित सभी कृषक ठीक से अपने-अपने पर्चों की जांच कर लें और कुछ समझ न आने की स्थिति में ग्राम के चकबंदी लेखपाल से भी पर्चा 05 में अंकित ब्योरा को समझने का प्रयास करें। कृषकगण को यह भी अवगत कराया कि जोत चकबंदी आकार पत्र-5 के संबंध में अंकित सभी आपत्तियों का निस्तारण चकबंदी अधिकारियों द्वारा ग्राम अदालत आयोजित कर किया जाएगा समस्त कृषक गण को यह भी अवगत कराया गया कि आप 21 दिन के अंदर सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराएं जिनका निस्तारण चकबंदी अधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जाएगा। आज चौपाल के समय क्षेत्रीय चकबंदी अधिकारी फरहत अहमद खान, सहायक चकबंदी अधिकारी जन्मेजय सक्सेना तथा ग्राम के प्रभारी चकबंदीकर्ता श्री भारत लाल व चकबंदी लेखपाल अनुज महाजन उपस्थित रहे। ग्राम खड़ेरा तहसील ललितपुर में स्थित पंचायत भवन में ग्राम अदालत का आयोजन करते हुए श्री मसूद शेरवानी चकबंदी अधिकारी द्वारा ग्राम के धारा-09 के वादो का निस्तारण किया गया और साथ ही उपस्थित कृषकगण को चकबंदी की प्रक्रिया तथा होने वाले लाभों के संबंध में भी चकबंदी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। वर्तमान में जनपद ललितपुर में 77 ग्राम चकबंदी प्रक्रियारत हैं जिनमे से 02 ग्राम भगवाहा, बमरोला का धारा 20 04 ग्राम बरोदीनक़ीब, मऊमाफी, छायन , सूरीकलाँ का कब्जा परिवर्तन कराते हुए धारा 24 पूर्ण किया गया तथा इसी वित्तीय वर्ष में 06 ग्राम- नाराहट, मोगान, बरोदीनक़ीब, मऊमाफी, छायन, सूरीकलाँ में चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने की ओर है उक्त सभी ग्रामों का धारा-52 मार्च 2026 तक चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए किया जाना है। अन्य अवशेष ग्रामों में चकबंदी प्रक्रियाएँ प्रारम्भिक स्तर पर संचालित की जा रही हैं।