युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय युवा उत्सव  कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में 2025 में राजकीय पालीटेक्निक ललितपुर में सिविल अभियांत्रिकी अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं (रितिक, शिवम सिंह , महिमा, हेमा,एवं प्रगति) द्वारा बनाए गये माडल स्मार्ट कार ने इनोवेशंस विज्ञान मेले में प्रथम पुरस्कार मेकेनिकल अभियांत्रिकी अन्तिम वर्ष के छात्र रामेश्वर द्वारा बनाए गये माडल आफिस रोबोट को द्वितीय पुरुस्कार एवं प्रथम वर्ष की छात्राओं अवनि दुबे ,आध्या द्वारा बनाए गये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । संस्था के सभी छात्र /छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन जी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं एवं छात्रों का प्रोजेक्ट बनाने में मार्गदर्शन करने वाले श्री अनुज कुमार गुप्ता प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण, संस्था प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा एवं अन्य समस्त संस्था स्टाफ सदस्यों को बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं शुभ कामनायें ।