मड़ावरा में जाम के झाम से परेशान है आम जनता, आखिर कब सुधरेंगे हालात

मड़ावरा में जाम के झाम से परेशान है आम जनता, आखिर कब सुधरेंगे हालात

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर।  मड़ावरा में, जाम के झाम से परेशान है आम जनता, आखिर कब सुधरेंगे हालात

             थाना मड़ावरा का बाजार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। जाम लगने की स्थिति अब तो हर रोज की कहानी बन गई है। बताते चलें कि मड़ावरा मैन रोड पर स्थाई दुकानदारों की रोड पर बढ़ती दुकानों की जगह,एवं फुटपाथ की दुकानदारों का रोड पर दुकान लगाना, और बस संचालन का समय न होने के पूर्व भी बस संचालकों द्वारा बाजार में मैन रोड पर समय से पूर्व घंटों बसें खड़ी करके रखने से बहुत लंबा जाम लग रहा है। जाम इतना लंबा एवं भयानक लगता है कि बिना किसी पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना खुलना संभव दिखाई नहीं देता है। बता दें कि मड़ावरा में स्थाई ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण एवं मड़ावरा बायपास रोड ना होने के कारण और दुकानदारों की रोड पर बढ़ती दुकानों की जगह पर अंकुश न लगने के कारण जाम की स्थिति प्रतिदिन के लिय राहगीरों का सर दर्द बन गया है। खबर की माध्यम से जाम में फंसे राहगीरों ने मड़ावरा में बायपास रोड एवं स्थाई दुकानदारों की दुकान को सीमित जगह तक लगाने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन के जिम्मेदार इस और अपना ध्यान कब तक लगाकर जाम की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे।