भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक ने किया संगठन का विस्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर /स्याना/अराजनैतिक संगठन ने खानपुर क्षेत्र के गांव अमरपुर में किया संगठन का विस्तार लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ली सदस्यता जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया जिसमें अमरपुर निवासी रवि दत्त शर्मा जी के बेटे अनुज शर्मा जी को ब्लॉक मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया की अनुज शर्मा के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी उधर अनुज शर्मा ने भी जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी साथी को मेरी किसी भी समय जरूरत पड़े मुझे कभी भी कॉल कर सकते हैं मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं व आपके संगठन के साथ खड़ा हूं जय जवान जय किसान जिंदाबाद इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए मोहम्मद सत्तार कुरैशी को गांव का संरक्षक बनाया अरमान कुरेशी को ग्राम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई आस मोहम्मद कुरैशी बने ग्राम उपाध्यक्ष लगभग 50 युवा साथियों को भारतीय किसान यूनियन अराज नैतिक मैं सदस्यता दिलाई गई जय जवान जय किसान के जमकर नारे लगे वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगे राम त्यागी जिंदाबाद ठाकुर शैलेंद्र आर्य जिंदाबाद भारतीय किसान यूनियन अराज नैतिक जिंदाबाद के जमकर नारे लगे इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य मोहम्मद कैफ खानपुर मनोज गुर्जर साजिद खानपुर अमित कुमार युवा समाजसेवी अनुज शर्मा अमरपुर नदीम कुरैशी सत्तार कुरैशी इमरान सानू जावेद खालिद इरशाद असलम राशिद शरीफ खलील साबू आदिल खालिद अनेक साथी मौजूद रहे सभी ग्राम वासियों ने भरोसा जाता है कि हमारा हमारा एक-एक व्यक्ति आपके संगठन के लिए 24 घंटे तन मन धन के साथ खड़ा है