ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बी एल ओ, सुपरवाइजर की बैठक हुई

ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बी एल ओ, सुपरवाइजर की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन नामावली 2021 में चिन्हित सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन हेतु बी एल ओ की बैठक ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में खंण्ड विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी पंचायत पुनरीक्षण संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें 97 बी एल ओ व एक सुपर वाइजर शामिल हुए। बैठक में विचार व्यक्त करते हुए खंण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में पाया जाता है तो उसका सत्यापन बी एल ओ द्वारा किया जायेगा।ऐसे मामलों में मतदाता का नाम उसके वास्तविक निवास ग्राम पंचायत में सुरक्षित रखते हुए अन्य ग्राम पंचायत से नियमानुसार विलोपित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता एंव तत्परता से की जाय।बी डी ओ ने बी एल ओ से कहा कि प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जा रही है। बैठक में रेनू रावत अभिषेक सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, आशीष वर्मा सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव, चेतराम, राजेश कुमार, कुलदीप वर्मा,रवि रावत, तेजभान वर्मा, मनीष शुक्ला, सतीश वर्मा मनोज कुमार मिश्रा, आशीष यादव एंव सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के 97‌बी एल ओ 1 सुपर वाइजर को मतदाता सूची पुनरीक्षण की आवाश्यक जानकारी दी गई है।