बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बिजली बिल राहत योजना पंजीकरण कराते ही मिलेगी सरचार्ज में भारी छूट
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विद्युत वितरण मंडल, ललितपुर के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र बाईपास से जुड़े ग्राम मसोरा में अधीक्षणअभियंता ने उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा 'बिजली बिल राहत योजना 2025-26' के तहत बकाया बिलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान शुरू गया है। अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल ललितपुर ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और बकाया बिल के कारण परेशान उपभोक्ताओं को मुख्यधारा में वापस लाना है। योजना के प्रमुख लाभ: ब्याज (सरचार्ज) की माफी: योजना में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को उनके पुराने बकाया पर लगे सरचार्ज (ब्याज) में 80% से 100% तक की छूट दी जा रही है। किस्तों में भुगतान: उपभोक्ता अपने मूल बकाया राशि को आसान मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं। त्वरित समाधान: उपकेंद्र बाईपास पर मसोरा ग्राम के लिए विशेष डेस्क बनाई गई है, जहाँ पंजीकरण होते ही छूट का लाभ तुरंत बिल में दिखने लगेगा। कानूनी राहत: जो उपभोक्ता योजना का लाभ उठाकर अपना पंजीकरण करा लेंगे, उनके विरुद्ध बकाया के कारण होने वाली बिजली कटौती या आरसी की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता का संदेश। अधीक्षण अभियंता ने ग्राम मसोरा के निवासियों से अपील करते हुए कहा है: "यह योजना सीमित समय के लिए है। मसोरा के ग्रामीण भाई-बहन अपने नजदीकी उपकेंद्र बाईपास पर जाकर या विभागीय पोर्टल के माध्यम से जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं और सरकार की इस छूट का लाभ उठाएं। बिजली चोरी से बचें और ईमानदारी से बिल जमा कर निर्बाध आपूर्ति में सहयोग करें।" संपर्क करें: किसी भी समस्या या जानकारी के लिए उपभोक्ता उपकेंद्र बाईपास के संबंधित क्षेत्रीय लाइनमैन या एसडीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।