बार पुलिस ने दो गिरे खोये हुए मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 31990 रुपये को बरामद कर उनके स्वामी को सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई मुस्कान
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के पर्यवेक्षण में थाना बार पुलिस द्वारा गिरे खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी । थाना बार पुलिस द्वारा पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर पोर्टल पर आवेदक के प्रपत्रों को अपलोड करके, मोबाइल के IMEI नम्बरों को रन कराया गया । सम्बंधित एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त डेटा का अवलोकन व विश्षलेषण कर प्राप्त जानकारी के आधार पर दो अदद गिरे हुए / खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । पीड़ित के मोबाइल फोन उन्हें वापस मिलने पर, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व थाना बार पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी । बरामदगी की विवरणः- 02 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के अनुमानित कीतम 31,990/- रु0 । बरामद करने वाली टीम-अजमेर सिंह भदौरिया, थानाध्यक्ष बार जनपद ललितपुर ।. क0ऑ0 राहुल रॉय थानाध्यक्ष बार जनपद ललितपुर । मोबाइल फोन गिरने/खोने पर क्या करें ? प्ले स्टोर से UPCOP ऐप डाउनलोड करें । SIGN UP करने के बाद लॉगइन करें । FIR सेक्शन के Register Lost Article पर Click कर विवरण भरें । तत्पश्चात CEIR, Cyber and EChallan/Passport Status सेक्शन के CEIR (Blocking lost/stolen mobile) पर Click कर विवरण भरें । तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें ।